‘आत्मनो मोक्षार्थम् जगद्धिताय च।’ :- स्वयं की मुक्ति के साथ जगत के कल्याण के लिए भी निरंतर कार्यशील रहना ।
हमारा प्रयास...👇
अपना बचपन अपनी पाठशाला (शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत)
ग्रामीण क्षेत्रों के उपेक्षित निर्धन परिवारों के बच्चों को फाइव स्टार फाउंडेशन अपना बचपन अपनी पाठशाला के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा, कुशल नेतृत्व और अच्छे संस्कारो को देने में अपनी अग्रिम भूमिका निभाते हुए आगे बढ़ रहा हैं।