चलो चले सहयोग करें हम एक माहौल बनाएं
प्लास्टिक मुक्त बने यह भारत मिल अभियान चलाएं
सिंगल यूज प्लास्टिक का अब हमको यूज न करना है
कोई करें व्यापार जो इसका तो जुर्माना भरना है
जब जाए बाजार तो घर से थैला लेकर जाए
पॉलिथीन में सब्जी लाने की आदत ठुकराएं
जनसहयोग से मिलकर अभियान सफल बनाएं
प्लास्टिक मुक्त बने यह भारत मिल अभियान चलाएं
पॉलिथीन के चलते ही धरती बंजर हो जाती है
फसल बीज सब नष्ट हो जाता फसल नहीं उग पाती है
धरती मैया बची रहे इसकी चिंता तो करनी है
प्लास्टिक मुक्त हो धरती मैया इस पर तो चर्चा करनी है
आओ इस अभियान में मिलकर अपना फर्ज निभाएं
प्लास्टिक मुक्त बने हैं भारत मिल अभियान चलाएं
पर्यावरण प्रेमी बनकर पॉलिथीन हटाओ
धरती मैया हरी-भरी हो एक एक पेड़ लगाओ
सिंगल यूज प्लास्टिक छोड़ो प्राकृतिक अपनाओ
पेड़ के निकले पत्ते से थाली और गिलास बनाओ
आओ इन बातों को मिलकर जन जन तक पहुंचाएं
प्लास्टिक मुक्त बने यह भारत मिल अभियान चलाएं ।
रचनकार
मिथिलेश कुमार जायसवाल
मिहीपुरवा
जनपद बहराइच( उप्र)
पिन कोड 271865