मिहींपुरवा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा में फाइव स्टार फाउंडेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 1000 पेड़ों का वृक्षारोपण करने का बड़ा संकल्प लिया है।
साथ ही पौधरोपण कर इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। फाइव स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष विपिन मौर्य ने बताया कि आने वाले विश्व पर्यावरण दिवस तक 1000 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया है। संस्था की तरफ से जो संकल्प लिया गया है इस को ध्यान में रखते हुए इस पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। हमारी संस्था द्वारा इन सभी वृक्षों का पौधरोपण करने के लिए इन्हें स्वयं तैयार किया जाएगा ।
जिसमें नीम, अशोक, वट तथा पीपल के पौधों को प्राथमिकता दी जाएगी। क्योंकि यह पौधे अधिक छाया के साथ पर्याप्त ऑक्सीजन की मात्रा भी पर्यावरण को उपलब्ध कराते हैं। आज के समय पर्यावरण प्रदूषण के बढ़ने से वातावरण काफी दूषित हो गया है जिससे लोगों को सांस लेने में काफी कठिनाइयां होती हैं । प्रदूषित वातावरण के कारण काफी लोग बीमार हो रहे हैं। हमारा संकल्प वृक्षों को लगाकर अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है।
इस मिशन में आप सभी शामिल होकर हमारे इस संकल्प को पूरा होने में अपना जोरदार समर्थन करें जिससे हमारा यह संकल्प पूरा हो सके। आप भी हमारे इस संकल्प के साथ जुड़ सकते हैं और हमारा सहयोग कर सकते हैं।