आज फाइव स्टार फाउंडेशन द्वारा अपने संकल्प के अनुसार वृक्ष संकल्प अभियान जय मां काली इंटर कॉलेज में एक कैंप आयोजित कर 51 पेड़ डोनेट किए तथा आए हुए सभी गुरुजन श्रेष्ठ को संकल्प भी दिलाया। आज के इस कार्यक्रम के मौके पर कॉलेज के प्राचार्य बुधई प्रसाद वर्मा जी, संस्था के अध्यक्ष विपिन मौर्य, राजित रामपाल, संदीप मौर्य, जय नारायण कुशवाहा, रामनिवास पाल, सुरेंद्र, संस्था के उपाध्यक्ष आन्नत प्रकाश, सचिव अजय मौर्य, संजय, आशीष मौर्य, विराट भी मौजूद रहे।
वृक्ष संकल्प अभियान फाइव स्टार फाउंडेशन 2021
July 05, 2021
0
Tags
Share to other apps