प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उर्रा में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को फाइव स्टार फाउंडेशन ने किया सम्मानित
मिहींपुरवा(बहराइच)-मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उर्रा में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गांव में लगातार वैक्सीनेशन के अंतर्गत ब्लॉक क्षेत्र में सबसे अधिक टीकाकरण करने में योगदान देने के लिए फाइव स्टार फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य विभाग में डाक्टर, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया | सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रकृति प्रेमी गौरैया संरक्षक मिथिलेश कुमार जायसवाल उपस्थित रहे | सम्मानित होने वालों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अरविंद कटियार, आयुष चिकित्साधिकारी डॉ हीरालाल कुशवाहा, डॉ प्रदीप मौर्या ,डॉ एजाज अहमद ,डॉ उमेश चंद्र ,डॉक्टर ए बी शर्मा ,एएनएम रतन शीला, आशा पूजा मौर्या आदि को कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र व महात्मा बुद्ध की प्रतिमा व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया | फाइव स्टार फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विपिन मौर्य ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उर्रा में तैनात डॉ अरविंद कटियार व हीरालाल कुशवाहा का विशेष योगदान रहा दोनों लोग निरंतर लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं जोकि सराहनीय है |कार्यक्रम में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए डॉ हीरालाल ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग टीकाकरण में भाग ले रहे हैं | सभी लोगों ने एक दूसरे को टीकाकरण में सहयोग करने का संकल्प लिया | इस कार्यक्रम में पर्यावरण एवं गौरैया संरक्षण पर भी चर्चा परिचर्चा हुई तथा जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए | कार्यक्रम के समापन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सात पौधे रोपित किए गए तथा कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को संकल्प पत्र के साथ 51 पौधे वितरित किये गये | इस अवसर पर सचिव अजय मौर्य, आशीष मौर्य, संदीप मौर्य, संजय मौर्य, दुर्गेश वर्मा, उर्रा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रशीद खांन, पूर्व प्रधान नौबना मिश्रीलाल मौर्य,जितेंद्र कुमार, सत्रोहन लाल, समाज सेवी सीमा कुशवाहा, पायल श्रीवास्तव,विनोद कुशवाहा के अलावा कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे |