नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख के प्रथम उर्रा आगमन पर हुआ भव्य स्वागत।
फाइव स्टार फाउंडेशन ने पौधा भेंटकर दि बधाई!
मिहींपुरवा (बहराइच)। मिहींपुरवा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा उर्रा बाजार में सोमवार को ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा उर्फ सौरभ भैया के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत हुआ तथा फाइव स्टार फाउंडेशन की ओर से पौधे भेंट किए गए।
ब्लाक प्रमुख का चुनाव निर्विरोध जीत कर जनता का धन्यवाद करने जनसंपर्क अभियान के लिए निकले सौरभ भैया का उर्रा की जनता ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर फाइव स्टार फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहे वृक्ष संकल्प अभियान के कैंप में आकर ब्लाक प्रमुख सौरभ भैया ने इस कार्य की सराहना की और इस कार्य को निरंतर बनाए रखने का आशीर्वाद भी दिया।
उन्होंने कहा यह संकल्प बहुत ही सराहनीय है मैं फाइव स्टार फाउंडेशन को इस कार्य के लिए धन्यवाद देता हूं, सोमवार को इस कार्यक्रम के मौके पर संस्था के अध्यक्ष विपिन मौर्य, सचिव अजय मौर्य, आशीष मौर्य (आशु), संजय, संदीप, सूरज मौर्य, अरविंद गुप्ता, आशीष गुप्ता, अतुल गुप्ता, अरुण मौर्य,के अलावा कई अन्य ग्रामीण तथा संस्था के पदाधिकारी भी मौजूद रहे!
class="separator" style="clear: both; text-align: center;">