मिहींपुरवा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौबना के नकहुवा पुरवा में फाइव स्टार फाउंडेशन ने अपना बचपन अपनी पाठशाला का कार्य की शुरुआत की है। यह पाठशाला प्रत्येक रविवार को इसी तरह से गांव-गांव में आयोजित की जाएगी जिससे अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है। इस मौके पर संस्था की ओर से चलाए जा रहे हैं स्वच्छ संकल्प अभियान को भी चलाया गया जिसमें प्रत्येक आए हुए छात्र-छात्राओं को साबुन से हाथ धुलाकर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर छात्र छात्राओं को कॉपी, कलम, पेंसिल आदि सामग्रियां भी दी गई और साथ ही उनके सभी माता पिता को अपने बच्चों के प्रति संवेदनशील रहने तथा उन्हें समय-समय पर जांच परख करने संबंधित सभी लोगों को जागरूक किया गया और उन्हें समझाया गया कि आप सभी लोग बच्चों का मनोबल बढ़ाएं और बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में पूर्ण सहयोग करें।
संस्था के संस्थापक विपिन मौर्य ने बताया कि हमारा संकल्प है कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना तथा उन्हें भविष्य में आने वाली कठिनाइयों के प्रति पहले ही उन्हें जागरूक करना हम बच्चों को शिक्षा के साथ उन्हें अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने, अपनी क्षमताओं को निखारने, आत्म चिंतन करने तथा अपने व्यक्तित्व को निखारने संबंधित विभिन्न विषयों पर कार्य करते हैं जिससे वह बच्चे भविष्य के लिए तैयार हो सके।
आज के इस कार्यक्रम के मौके पर संस्था के अध्यक्ष आनंत प्रकाश मौर्य, उपाध्यक्ष आशीष मौर्य, सचिव अजय मौर्य, क्षेत्र प्रतिनिधि संजय मौर्य के अलावा कई अन्य ग्रामीण तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।