यूपीएल सीजन 4 का खिताब बीएसएन के नाम, बीएसएन की टीम ने तीन विकेट से जीता मैच

0

मिहींपुरवा (बहराइच)। उर्रा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल गुरुवार को बीएसएन और टाइगर क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला बीएसएन की टीम ने तीन विकेट से जीता। विजेता टीम को 5100 रुपए इनाम और ट्राफी दी गई।

यूपीएल सीजन 4 का खिताब बीएसएन के नाम


मोतीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा में स्थित खेल मैदान परिसर में पांच दिसंबर यूपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था। गुरुवार को क्रिकेट मैच का फाइनल खेला गया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फिरोज खान रहे। मुख्य अतिथि ने बैटिंग कर मैच का शुभारंभ किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर क्रिकेट की टीम ने 12 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बीएसएन क्रिकेट टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर फाइनल मैच अपने नाम किया। सतेंद्र मौर्य ने तीन विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सतेंद्र और सीरीज का पुरस्कार जितेंद्र विश्वकर्मा को दिया गया। विजेता टीम के कप्तान को मुख्य अतिथि और कोषाध्यक्ष संदीप मौर्य ने 5100 रुपए नकदी और ट्राफी दी। जबकि उप विजेता टीम को 2500 रूपये का पुरस्कार दिया। इस दौरान अलीशेर खान, आरपी निगम, प्रेम मौर्य आशु मौर्य समेत अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top