मिहींपुरवा बहराइच। उर्रा प्रीमियर लीग सीजन 4 का भव्य शुभारंभ सपा नेता कुंदन रावत ने फीता काटकर किया।जिसमें उद्दघाटन मैच कनौजिया क्रिकेट क्लब व ताहिर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ताहिर क्रिकेट क्लब की टीम ने लिया।कनौजिया क्लब टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना पाई।
जिसमें कप्तान मुकीम ने 44 रन व केशव ने 17 रन बनाए व जयनरायन ने 3ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट व आमिर ने 2 विकेट चटकाए। रनों का पीछा करने उतरी ताहिर क्लब की टीम ने 9.2ओवर में जीत हासिल की। जिसमें कप्तान जेई संदीप मौर्या ने 56 रन व विशाल निगम 13 रन बना के टीम को जीत दिलाई। मैन ऑफ द मैच जेई संदीप मौर्या को चुना गया। जिसमें कमेटी के अध्यक्ष संदीप समाजसेवी उपाध्यक्ष आरपी निगम, आशीष मौर्य,आशु, विपिन मौर्य,असलम अंसारी, नदीम खान,सत्येंद्र गौतम के साथ सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।