#मिहींपुरवा बहराइच। #फाइवस्टारफाउंडेशन द्वारा एक नई सराहनीय पहल शुरू की गई है जिसमें वाहन चालकों को जागरूक करते हुए पंपलेट लगाकर #सड़क_दुर्घटनाओं को रोकने का एक अनूठा प्रयास किया जा रहा है । सोमवार को संस्था की ओर से #उर्रा और #गूढ़_चौराहे के पास वाहन चालकों को जागरूक किया गया ।
संस्था की ओर से बताया गया कि हमारा यह अभियान उन सभी वाहन चालकों के लिए एक संदेश के रूप में कार्य करेगा जो प्रत्येक दिन आपूर्ति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए घर से निकलते हैं, इसके साथ कई अन्य छोटे-बड़े वाहन चालकों को भी किसी ना किसी कामवस बाहर निकलना पड़ता हैं। इन #यातायात की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए यह बहुत ही आवश्यक है कि #यातायात से जुड़े हुए नियमों को भी भली-भांति जाना जाए जिससे होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
क्योंकि आए दिन यातायात से होने वाली दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और इनसे हमें सचेत रहने की आवश्यकता हैं।