नियमित करें योग तभी मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य, विपिन मौर्य
बहराइच। सामाजिक शिक्षा तथा प्राकृतिक पर्यावरण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था फाइव स्टार फाउंडेशन की ओर से गांव से लेकर शहर तक योगा के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर योग किया। फाइव स्टार फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विपिन मौर्य ने बताया कि संस्था की ओर से तहसील मिहींपुरवा के उर्रा बाजार, गुलरा, कबेलपुर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉ अरविंद कुमार, डॉ हीरालाल कुशवाहा, आर. पी निगम, संदीप मौर्य, संतोष, संस्था के उपाध्यक्ष अनंत प्रकाश, सचिव अजय कुमार, संजय कुमार, सत्येंद्र मौर्य सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इसी तरह तहसील क्षेत्र के नौबना खाले पुरवा संपत पुरवा में संस्था द्वारा संचालित अपना बचपन अपनी पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों के साथ टीम के सदस्यों ने योग करवाया।
संस्था की ओर से जनपद लखीमपुर के ईसानगर धौराहरा में संस्था की इकाई द्वारा योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया
इसी तरह अगला कार्यक्रम सीतापुर के सिधौली खैरा नगर में आयोजित किया गया। इसके साथ पांचवा कार्यक्रम जनपद आगरा में मंडल अध्यक्ष अर्जुन राठौर की अगुवाई में संस्था द्वारा चल रहे अपना बचपन अपनी पाठशाला की शुरुआत की गई बच्चों को योग कराया गया।
सभी बच्चों को कॉपी कलम पेन पेंसिल भी दी गई। वही छठा आयोजन कानपुर में संस्था के पदाधिकारी आराधना शिवानी नीलम दिव्या की अगुवाई में आयोजित किया गया।
संस्था की ओर से लगातार कई आयोजन चलते रहते जिसमें प्राकृतिक पर्यावरण योग तथा डिजिटल लिटरेसी प्रोग्राम के साथ बच्चों की प्राथमिक शिक्षा भी शामिल है।